Sunday, 07 September 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

इन भारतीय आमों के मुरीद हुए अमेरिका के सांसद-अधिकारी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 12, 2025, 13:15 pm IST
Keywords: अमेरिका के सीएटल शहर    सांसद-अधिकारी   America   india   trending news   uttarpradesh   america  
फ़ॉन्ट साइज :
इन भारतीय आमों के मुरीद हुए अमेरिका के सांसद-अधिकारी

गर्मियों में आम की बात किए बिना भारत का मौसम अधूरा सा लगता है. खासकर जब बात होती है दशहरी, चौसा, लंगड़ा और अन्य प्रसिद्ध आमों की. ये सिर्फ फल नहीं, बल्कि हर भारतीय के बचपन की यादों से जुड़े होते हैं. लेकिन अब भारत का स्वादिष्ट आम न सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है. अमेरिका में अब भारतीय आमों का क्रेज़ तेजी से बढ़ता जा रहा है, और इसे लेकर वहां के लोग भी दीवाने हो गए हैं.

अमेरिका में भारतीय आमों का जलवा

अमेरिका के सीएटल शहर में हाल ही में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भारत के पॉपुलर आमों को पेश किया गया. यह कार्यक्रम भारत के कॉन्सुलेट जनरल और APEDA के सहयोग से आयोजित किया गया था. इस मौके पर अमेरिकी नेताओं और मीडिया ने भारतीय आमों का स्वाद चखा, जिसमें शामिल थे दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका और तोतापरी आम. जैसे ही इन आमों की खुशबू उठी, वाशिंगटन स्टेट के बड़े-बड़े नेता भी इनके मुरीद हो गए.

अमेरिकी नेताओं का भारतीय आमों के प्रति आकर्षण

इस कार्यक्रम में वाशिंगटन स्टेट के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन, स्टेट सीनेटर मंका ढींगरा, और सीएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो जैसे बड़े नेता भी शामिल हुए थे. इन नेताओं ने भारतीय आमों का स्वाद चखा और उनकी मिठास, खुशबू और नर्माहट की खुले दिल से तारीफ की. भारतीय आमों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक रही, और उन्होंने इसे अमेरिकी बाजार के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना.

भारत के आमों की बढ़ती डिमांड

2024 में अमेरिका में भारतीय आमों के निर्यात में 19% की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा इस बात का गवाह है कि भारतीय आमों का स्वाद अब अमेरिकी बाजार में अपनी जगह बना चुका है. रेडमंड में 9 जुलाई को हुए इंडियन फूड फेस्टिवल एंड मैंगो प्रमोशन में भी भारतीय आमों का स्वाद चखने के लिए एक खास सेशन रखा गया था. इस सेशन में वाशिंगटन स्टेट के प्रतिनिधि एलेक्स यबारा भी शामिल हुए थे. इस मौके पर भारतीय आम निर्यातकों और अमेरिकी रिटेल कंपनियों के बीच बातचीत भी हुई, ताकि अमेरिकी बाजार में भारतीय आमों की पहुंच और भी बढ़ सके.

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख