![]() |
बहराइच में बुलडोजर का ख़ौफ, लोग खुद हटा रहे अतिक्रमण
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 19, 2024, 17:17 pm IST
Keywords: Bahraich News अतिक्रमण Bahraich News Update बहराइच हिंसा
![]() भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किए हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को प्रशासन ने बहराइच जाने की अनुमति नहीं दी गई. माता प्रसाद पांडेय हिंसा प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए बहराइच का दौरा करने वाले थे. ये दौरा हिंसा की घटनाओं के बाद उनकी संवेदना प्रकट करने और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए था. प्रशासन के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी ने नाराजगी जताई है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मंजूरी नहीं दी. मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने PWD के नोटिस पर अपनी चिंता जाहिर की है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों के तहत की जा रही है, और प्रभावित लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. वहीं बहराइच हिंसा पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी से बेबाक बोल सुनने को मिले हैं. उन्होंने कहा, 'देशहित में जरूरी है दंगाइयों की कुटाई और बलवाइयों की ठुकाई होनी चाहिए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|