![]() |
जिसे पीएम मोदी दुलार रहे, वो ढाई फीट की गाय कहां मिलती है?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 16, 2024, 15:16 pm IST
Keywords: Punganur Cow Price प्रधानमंत्री आवास पीएम नरेंद्र मोदी बछिया
![]() यह देसी नस्ल की पुंगनूर गाय है. दावा किया जाता है कि इसकी कीमत 1 लाख से लेकर कई लाख रुपये तक हो सकती है. ये अपने छोटे कद के कारण सबकी चहेती बन जाती है. लोग अपने घर के अंदर किचन में भी इस गाय को आसानी से घुमाते हैं या खुला छोड़कर रखते हैं. पीएम आवास पर भी यही गाय है. इस साल मकर संक्रांति पर भी पीएम ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह गाय को चारा खिलाते दिखे थे. हां, यह ऐसा सवाल है जो सोशल मीडिया और गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है. अब आप जान लीजिए कि Punganur नस्ल की यह स्पेशल गाय आंध्र प्रदेश में पाई जाती है. आंध्र के चित्तूर जिले में Punganur जगह है और उसी के नाम पर इस गाय को पुंगनूर नाम मिला. इस गाय को अपार्टमेंट के अंदर भी बड़े आराम से पाला जा सकता है. दुनिया की सबसे छोटी कूबड़ वाली मवेशियों की नस्ल में से यह एक है. यह गाय अधिकतम 2.5 फीट की होती है. पूरी तरह स्वस्थ होने पर इसका वजन 200 किग्रा तक हो सकता है. प्रधानमंत्री के पास पुंगनूर नस्ल की बछिया देख आंध्र प्रदेश के लोग गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि गाय को पीएम ऑफिस ने चुना था लेकिन हम सभी आंध्र प्रदेश के गौरव को पीएम आवास पर देखकर सच में उत्साहित और खुश हैं. एक समय यह छोटी सी प्यारी सी गाय विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई थी. हां, किसानों ने ज्यादा दूध उत्पादन को प्राथमिकता दी और देशभर में इनकी संख्या घटकर मात्र 100 रह गई थी. इनका दूध मात्रा में बड़ी गायों के बराबर न होने से किसान इन्हें बोझ समझने लगे थे और बेचना या कहिए छोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि अब इस छोटी गाय को पालने वाले तेजी से बढ़े हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने मिशन पुंगनूर भी शुरू किया जिससे इस विशेष नस्ल की गाय के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके. इसका मकसद इन गायों का संरक्षण करना था. वैसे, आज भी पुंगनूर गाय एक दुर्लभ नस्ल है, जिस पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अपने आधिकारिक आवास पर कई पुंगनूर गायों को पालते हैं. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री को उन्हें खिलाना और उनके साथ समय बिताना पसंद है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|