![]() |
केजी क्लास में दाखिला पाना भाग्य को पाने जैसा ?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 08, 2023, 13:13 pm IST
Keywords: KG Class पैरेंट्स KG पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस पोस्ट सोशल मीडिया ट्यूशन फीस 23 हजार 737
![]() एक स्कूल ने अपने केजी क्लास के लिए माता-पिता पर 'ओरिएंटेशन फीस' लगाने के लिए ध्यान आकर्षित किया है. एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए जूनियर केजी बैच की फीस स्ट्रक्चर को देखने के बाद लोगों के होश फाख्ता हो गए और उसकी एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है. इस तस्वीर में 'पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस' लेबल वाली एक कैटेगरी दिखाई गई, जिससे पूरे इंटरनेट पर हलचल मच गई. जैसे ही तस्वीर वायरल हुई तो लोगों के रिएक्शन आने लगे. तस्वीर में कई तरह के फीस लिए गए हैं. तस्वीर में दिखाए गए डिटेल्स के अनुसार, एडमिशन फीस 55 हजार 638 रुपये, कॉजन मनी 30 हजार 19 रुपये, एनुअल चार्ज का 28 हजार 314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13 हजार 948 रुपये, ट्यूशन फीस 23 हजार 737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8400 रुपए है. पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "अबे नर्सरी है या बीटेक." दूसरे ने हंसते हुए लिखा, "क्या किस्तों में भुगतान नहीं कर सकते?" तीसरे ने कमेंट में लिखा, "मेरी 10वीं कक्षा में फीस प्रति माह 500 थी, मुझे लगता था कि मैं एक महंगे स्कूल में पढ़ रहा हूं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|