पाना चाहते हैं क्लीन और स्मूद स्किन? तो घर पर बनाएं ऑलिव ऑयल

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 02, 2023, 14:24 pm IST
Keywords: life   face   beauty   beauty girl   Use Olive Oil   Face Cleanser   Make Olive Oil Face Cleanser  
फ़ॉन्ट साइज :
पाना चाहते हैं क्लीन और स्मूद स्किन? तो घर पर बनाएं ऑलिव ऑयल हर कोई सुंदर और आकर्षक दिखने की चाह रखता है. ऐसी स्किन पाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लेते हैं. लेकिन ये सारे जरिए महंगे होने के साथ-साथ केमिकलयुक्त भी होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर लेकर आए हैं. ऑलिव ऑयल डेड स्किन को हटाकर त्वचा को डीप नरिश बनाए रखता है. इसके साथ ही इससे आपकी त्वचा में कसाव आता है जिससे एजिंग साइन्स को कम करने में मदद मिलती है. इतनी ही नहीं इससे आपकी स्किन सोफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Olive Oil Face Cleanser) ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर कैसे बनाएं.....


ऑलिव ऑयल 2 चम्मच 
शहद 1/4 कप 
दही 1/3 कप 


ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर को बनाने के लिए एक बाउल लें.
फिर आप इसमें ऑलिव ऑयल, शहद और दही डालें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें. 
अब आपका होममेड ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर बनकर तैयार हो चुका है. 


ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर को आप अपने फेस पर अच्छी तरह से लगाएं.
फिर आप करीब 2 मिनट तक फेस की हल्के हाथों की मसाज करें.
इसके बाद आप फेस को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.
फिर चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन जरूर लगाएं. 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल