![]() |
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 4 आतंकवादी ढेर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 12, 2022, 12:29 pm IST
Keywords: Jammu-Kashmir Security Forces Terrorist आंतकी जम्मू-कश्मीर जैश-ए-मोहम्मद हंदवाड़ा और पुलवामा
![]() आईजीपी कश्मीर ने कहा कि बीती रात 4 से 5 जगहों पर ज्वाइंट ऑपरेशन की शुरुआत की गई. पुलवामा में अभी तक जैश-ए-मोहम्मद के 2 आंतकी मारे गए हैं, इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है. इसके अलावा एक-एक आतंकी गांदरबल और हंदवाड़ा में भी मारे गए हैं. हंदवाड़ा और पुलवामा में एनकाउंटर खत्म हो चुका है. एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई. जैसे ही सुरक्षाबल उस जगह पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस महीने जम्मू-कश्मीर में ये तीसरी घटना है जब आतंकवादियों ने किसी स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधि की हत्या की है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|