पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, मंबुई में पेट्रोल 86.91 तो दिल्‍ली में 79.51 रुपये प्रति लीटर

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 06, 2018, 9:02 am IST
Keywords: Petrol Prices   Diesel Prices   Diesel And Petrol   पेट्रोल और डीजल   
फ़ॉन्ट साइज :
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, मंबुई में पेट्रोल 86.91 तो दिल्‍ली में 79.51 रुपये प्रति लीटर नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी गुरुवार को भी जारी रही. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है. चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये तक पहुंच गई है. वहीं महाराष्‍ट्र में पेट्रोल के दाम सबसे ज्‍यादा 86.91 हो गए हैं. डीजल के दाम में लगातार हो रही वृद्धि जारी है और गुरुवार को दिल्‍ली में डीजल 21 पैसे महंगा हुआ है. दिल्‍ली, चेन्‍नई, कोलकता और मुंबई में डीजल की कीमत 71 रुपये के पार पहुंच गई है. महाराष्‍ट्र में एक लीटर डीजल की कमी सबसे ज्‍यादा 75.96 हो गई है. 

चार शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल 79.51 
डीजल- 71.55

चेन्नई में पेट्रोल 82.62
डीजल- 75.61

कोलकाता में पेट्रोल 82.41 पैसे
डीजल- 74.40 पैसे

डीजल- 75.96

 

अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल