श्याओमी नोट 4: महज 12,999 रुपए में बेहतरीन फोन

जनता जनार्दन डेस्क , Mar 09, 2017, 17:56 pm IST
Keywords: Xiaomi Note 4   Xiaomi Redmi Note 3   Redmi Note 4   Xiaomi   Note 4   Xiaomi Note 4 price   Xiaomi Note 4 features   श्याओमी रेडमी नोट 3   रेडमी नोट 4   श्याओमी   नोट 4  
फ़ॉन्ट साइज :
श्याओमी नोट 4: महज 12,999 रुपए में बेहतरीन फोन नई दिल्ली: चीन की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी श्याओमी ने उच्चस्तरीय स्पेसिफिकेशन्स वाली अपनी फ्लैगशिप डिवाइस श्याओमी रेडमी नोट 3 की सफलता की लहर पर सवार होकर, इस साल अपना पहला डिवाइस रेडमी नोट 4 लॉन्च किया है.

श्याओमी ने पिछले साल अपने भारतीय कारोबार से एक अरब डॉलर का उत्साहवर्धक राजस्व हासिल किया था. इस सफलता के बाद इस साल श्याओमी ने कई धमाकेदार उत्पाद लांच करने की योजना बनाई है और नोट 4 तो बस शुरुआत है.

रेडमी नोट  12,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी है. अपने पूववर्ती संस्करण की तरह ही यह पूरी तरह से मेटल बॉडी से लैस है जो हाथ में सही तरीके से फिट हो जाती है. इसके किनारे स्लिम हैं और इसका अगला हिस्सा 2.5डी कवर्ड ग्लास से लैस है.

इस डिवाइस में हाइब्रिड सिम ट्रे है. इसमें दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है.

इसका स्क्रीन 5.5 इंच है जो फुल एचडी डिस्प्ले वाला है जो बेहद स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो दिखाती है. इसमें 2 जीबी का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जो एसफाल्ट 8 जैसे भारीभरकम गेम को स्मूथ तरीके से संभालने में समर्थ है और इस पर मल्टीटास्किंग बेहद आसान है.

इसमें 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा ताथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. पिछला कैमरा दोहरा एलईडी फ्लैश के साथ है और उसका एपरचर एफ 2.0 है, जो पीडीएफ (फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस) तकनीक से लैस है.

इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी लगी है जिसे निकाला नहीं जा सकता है. यह बैटरी एक घंटे चार्ज करने पर 100 मिनट का टॉक टाइम देती है. एक बार पूरी तरह चार्ज करने कर इसका जमकर इस्तेमाल करने पर यह 20 घंटों का बैकअप देती है.

क्या है कमी?

कैमरे में अभी सुधार की जरूरत है. दिन में तो यह बेहतरीन तस्वीरें निकालती है, लेकिन कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें नहीं आ पाती. यहां तक कि रोशनी कम होने पर कैमरा तेजी से फोकस नहीं कर पाता.

कुल मिलाकर रेडमी नोट 4 एक बेहतरीन सौदा है. क्योंकि फिलहाल बाजार में कोई अन्य डिवाइस इस कीमत में इसके आसपास भी नहीं है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल