छठ पर्व: खड़ना संपन्न, प्रथम अर्ध्य आज, मोरान उत्सव के रंग में रंगा

राजु मिश्रा , Nov 05, 2016, 18:14 pm IST
Keywords: Chhath festival   Chhath celebration   Moran   Moran News   Kharana   सूर्य उपासना   छठ पूजा   निर्जला उपवास   मोरान   मोरान समाचार   
फ़ॉन्ट साइज :
छठ पर्व: खड़ना संपन्न, प्रथम अर्ध्य आज, मोरान उत्सव के रंग में रंगा मोरानहाट: लोक आस्था का चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के नियमों के अनुसार आज ब्रतधारियों ने दिन भर निर्जला उपवास रख शाम को खीर तथा रोटी खाकर खड़ना पालन किया. दूसरी तरफ फल, सब्जियों, टोकरियों, पूजन सामग्रियों से सजे बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की.

मोरान विष्णुपुर स्थित श्री रवि षष्ठी सरोवर समिति प्रांगण में पूजा के मद्देनजर सारी तैयारियां पुरी कर ली गई हैं. समिति ने प्रांगण में आकर्षक विजली सजावट, तोरण द्वार, आकर्षक पंडाल आदि का निर्माण कराया है.

आज 6 नवम्बर को एक ओर जहां व्रतधारी फल, पूजन सामग्रियों के साथ श्रद्धापुर्वक गीत गाते हुए प्रांगण पहुंच घंटों सूर्य देव की उपासना करने के पश्चात अस्ताचली सूर्य को संध्याकालीन प्रथम अर्घ अर्पित करेंगीं, वहीं दुसरी तरफ प्रात: विधिवत पूजन के पश्चात अखण्ड अष्टयाम का शुभारंभ होगा.

मोरानहाट पुलिस ने इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सभी घाटों पर लगातार गश्त लगा रही है.

मोरान की ही तरह मोरान नतुन नगर, राजगढ़, टिंगखांग, बामुनबाड़ी, खुमटाई, खोवांग, तिलैई, डिकसम आदि स्थानों में भी छठ पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की जानकारी है.
अन्य रीति-रिवाज लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल