सेबी ने बदले ओएफएस नियम, विनिवेश को मिल सकती है गति

जनता जनार्दन डेस्क , Feb 16, 2016, 12:22 pm IST
Keywords: Market regulator Sebi   Retail investors   OFS Rule   Disinvestment plans   बाजार नियामक सेबी   खुदरा निवेशक   ओएफएस नियम   विनिवेश योजना   
फ़ॉन्ट साइज :
सेबी ने बदले ओएफएस नियम, विनिवेश को मिल सकती है गति नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस अवधि कम कर एक दिन करने और खुदरा निवेशकों को ऐसे शेयरों की बिक्री के लिये अपनी बोली एक दिन बाद जमा करने की अनुमति देने के सरकार के सुझाव पर सहमति जता दी।

इस कदम से सार्वजनिक कंपनियों में विनिवेश योजना को गति मिलने की उम्मीद है।

अब तक ये था नियम
फिलहाल सूचीबद्ध कंपनियों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये शेयर बिक्री के लिये दो बैंकिंग दिवस पहले नोटिस देना होता है।

साथ ही खुदरा के साथ गैर-खुदरा निवेशकों को बाजार में कारोबार के दौरान एक ही दिन बोली जमा करनी होती हैं।

विनिवेश विभाग लंबे समय से सेबी से ‘एडवांस नोटिस’ की मियाद एक दिन करने की मांग कर रहा था क्योंकि लंबी नोटिस अवधि के कारण कई सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर मूल्य प्रभावित होते हैं।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल