![]() |
पाक अभिनेत्री सना की सड़क दुर्घटना में मौत
जनता जनार्दन डेस्क ,
Mar 09, 2014, 14:18 pm IST
Keywords: पाकिस्तानी अभिनेत्री सना खान हैदराबाद लूनी कोट सड़क हादसा मौत Pakistani actress Sana Khan Hyderabad Looney coat Road accident Death
![]() सना और उनके पति अभिनेता बाबर खान शुक्रवार को अपनी कार में कराची से हैदराबाद आ रहे थे। बाबर के वाहन पर नियंत्रण खो देने से कार पलट गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरवे पुलिस और एंबुलेंस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और आनन फानन में दोनों घायलों को लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल जामशोरो ले जाया गया। अस्पताल में उपचार शुरू होने से पहले ही सना ने दम तोड़ दिया, जबकि बाबर को बाद में लियाकत यूनिवर्सिटी हॉस्पीटल के सिटी ब्रांच में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है। सना और बाबर की शादी पिछले साल (2013) दिसंबर में हुई थी। सना खान ने धारावाहिक "परछाइयां" में और बाबर ने "एक तमन्ना लाहासिल से" में काम किया था। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|