Thursday, 28 August 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जिंदगी का यह मोड़ इतना हसीन क्‍यों?

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 28, 2012, 19:02 pm IST
Keywords: Relaxed   child   Friends Riunit   Happiness   तनावमुक्त   बचपन   फ्रेंड्स रीयूनिट   खुशी  
फ़ॉन्ट साइज :
जिंदगी का यह मोड़ इतना हसीन क्‍यों? कहते हैं यूं तो जिंदगी का हर मोड़ खूबसूरत होता है लेकिन हाल ही में हुए सर्वे में लोगों का कहना है कि बचपन नहीं, बल्कि 33 साल की उम्र में वे सबसे ज्यादा खुश थे। यह अध्ययन ब्रिटेन में किए गए एक सर्वे पर आधारित है।

इसमें 40 से ज्यादा उम्र के 10 में से सात लोगों ने कहा कि उम्र के 33वें पड़ाव पर वे सबसे ज्यादा संतुष्ट और खुश थे।

आधे से ज्यादा लोगों (53 प्रतिशत) ने कहा कि उस समय जिंदगी ज्यादा मजेदार थी जबकि 42 प्रतिशत भविष्य को लेकर आशावादी थे। 38 प्रतिशत लोगों को जिंदगी तनावमुक्त लगती थी और 31 प्रतिशत का मानना था कि उस समय उनका परिवार सबसे ज्यादा नजदीक था।

फ्रेंड्स रीयूनिट के सर्वे के मुताबिक, छह प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा खुश थे जबकि सिर्फ 16 प्रतिशत ने इसके जवाब में बचपन का नाम लिया।
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल