Chandauli News: अमड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती की हुई गोद भराई, दिया गया उपहार

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 12, 2023, 15:22 pm IST
Keywords: अमड़ा आंगनबाड़ी   गर्भवती की हुई गोद भराई   Amada   Aanganbadi Kendra   Amada Machwa   अमड़ा ग्रामसभा   Godbharayi   
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: अमड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती की हुई गोद भराई, दिया गया उपहार चंदौली: अमड़ा ग्रामसभा की तीनों आंगनबाडी केंद्र पर मंगलवार को आईसीडीएस विभाग की ओर से गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली भी दी गई। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भी दी गयी जिसमें अनेक प्रकार के पौष्टिक पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई.

सीडीपीओ रामप्रकाश मौर्या ने कहा कि जिले में आज गोदभराई की गतिविधि आयोजित है जिसके तहत जनपद के साथ साथ बरहनी ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई आयोजित हुआ है.

नीलू मिश्रा मुख्य सेविका ने गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधित जानकारी दी.

इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजु देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, सहायिका सीमा देवी,सरिता देवी,पूनम देवी उपस्थित रही.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल