चंदौली: कर्मवीर नहीं, बयानवीर हैं भाजपा के नेता-मंत्री व विधायकः मनोज सिंह डब्लू

चंदौली: कर्मवीर नहीं, बयानवीर हैं भाजपा के नेता-मंत्री व विधायकः मनोज सिंह डब्लू
चंदौली: समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता मनोज सिंह डब्लू जनहित के मुद्दे पर एक बार फिर रेलवे व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय को घेरते नजर आए। उन्होंने शुक्रवार को डीआरएम को एक माह पूर्व दी गई चेतावनी के तहत डीडीयू जंक्शन पहुंचे वहां उन्होंने एक माह पूर्व चंदौली मझवार, सैयदराजा, धीना, बहोरा व तुलसी आश्रम स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की याद दिलाई और स्टेशन के समक्ष स्थित हनुमान मंदिर पर सांकेतिक रूप से पूरे दिन हरिकीर्तन किया। साथ ही मनोज सिंह डब्लू ने रेलवे बोर्ड व सांसद तथा स्थानीय विधायक की सद्बुद्धि के लिए हवन-पूजन किया.
 
इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा के नेता व कार्यकार्ता कर्मवीर नहीं, बल्कि बयानवीर है। जो बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन जनहित के मुद्दे पर ये कुछ भी कर पाने में सफल नहीं हो पाते। विगत माह जब मैंने जनहित के मुद्दे पर ट्रेनों के ठहराव के लिए डीआरएम से मुलाकात की तो मुझ पर कटाक्ष किए गए, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी ट्रेन चलवाने में नाकाम रहे। कहा कि भाजपा सरकार व उसके मंत्री, विधायक व सांसद इस वक्त कुंभकर्णी निन्द्रा में सोए हैं, जिन्हें आंदोलन की गूंज से जगाना पड़ेगा। कहा कि आज सांकेतिक रूप से धरना व आंदोलन किया गया है। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने एक माह में ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया तो जन सहभागिता से बड़ा आंदोलन होगा। कहा कि भाजपा सरकार चंदौली जनपद में सुविधाओं को बढ़ाने की बजाय उसे कम कर रही है। स्थिति यह है कि कोविड-19 में चंदौली मझवार, सैयदराजा, धीना, तुलसी आश्रम व बहोरा स्टेशन रुकने वाली कई सवारी गाड़ियों का ठहराव रद्द कर दिया गया, जो आज तक बहाल नहीं हो सकता है। जनप्रतिनिधियों का झूठ व छलावा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी जवाबदेही तय की जा रही है उन्हें जनता को हर हाल में जवाब देना होगा। अंत में उन्होंने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुधाकर सिंह के ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की। साथ ही पटाखा फोड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की। इस मौके पर अखिलेश सिंह, दयाराम यादव, लल्लन बिन्द, लक्ष्मण मल्लाह, संतोष उपाध्याय, अंकित यादव, मुन्नीलाल मौर्या, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। 
अन्य यात्रा & स्थान लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल