![]() |
वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों का कम होगा किराया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 08, 2023, 17:33 pm IST
Keywords: Vande Bharat Express Budget 2023 Niramala Sitharaman Finance Minister वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget 2022 वित्त मंत्री
![]() रेलवे बोर्ड की तरफ से दिए गए आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए भी कहा गया है, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी थीं. रेलवे की तरफ से छूट बेसिक किराये में अधिकतम 25 प्रतिशत तक दी जाएगी. अन्य शुल्क पहले की ही तरह लागू होंगे. रेलवे बोर्ड की तरफ से आदेश दिया गया कि छूट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. साथ ही पहले से बुक किए गए टिकट के यात्रियों को किसी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाएगा. ऐसे ट्रेनों के मामले में जहां किसी विशेष कैटेगरी में फ्लेक्सी किराया योजना लागू है और यात्री कम हैं, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उपाय के रूप में शुरुआत में फ्लेक्सी किराया योजना को वापस लिया जा सकता है. रेलवे की यह योना अवकाश / त्योहार विशेष आदि के रूप में शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है, जब पिछले दिनों कुछ रूट की वंदेभारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं. इसके बाद चर्चा थी कि रेलवे किराये की समीक्षा करके उन्हें आकर्षक बनाने की योजना बना रहा है. इसी क्रम में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटि क्लॉस के किराये को 25 प्रतिशत तक कम करने का ऐलान किया गया है . हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं. पीटीआई की तरफ से दिये गए जून तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं. जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं. तीन घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार के लिए 950 रुपये का भुगतान करना होता है. वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपये है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|