![]() |
कोरोना की नई लहर जून में दे सकती है दस्तक, चीनी एक्सपर्ट का दावा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 23, 2023, 9:36 am IST
Keywords: corona covid19 Health News UP News CORONA vIRUS updates भारत स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण अभियान
![]() क्या कोविड महामारी की एक और लहर आ सकती है. चीन के एक टॉप एक्सपर्ट का दावा है कि जून के अंत में कोरोना की नई लहर आ सकती है जो 6 करोड़ 50 लाख लोगों को संक्रमित कर सकती है. दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू में सोमवार को 2023 ग्रेटर बे एरिया साइंस फोरम में झोंग नानशान ने यह भी दावा किया कि कोरोना संक्रमण वायरस के XBB वेरिएंट से बचने के लिए 2 नए वैक्सीन जल्द बाजार में उतर सकते हैं. नानशान कहा कि अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में कोविड एक छोटी लहर ‘प्रत्याशित’ थी. उन्होंने कहा कि मई के अंत में संक्रमण का एक छोटा पीक आने की आशंका बनी हुई है. इससे, संक्रमण की संख्या प्रति सप्ताह लगभग 40 मिलियन तक पहुंच जाएगी. जून के अंत तक, महामारी 6 करोड़ 50 लाख संक्रमणों के चरम तक पहुंच सकती है. नई लहर से ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं भारत मे क्या है हालात? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से सात और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,839 हो गई है. इन सात लोगों में वह व्यक्ति भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक कुल 4,44,47,472 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|