![]() |
US में पीएम मोदी का होगा ग्रैंड वेलकम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 22, 2023, 16:53 pm IST
Keywords: राजकीय यात्रा पीएम मोदी पीएम मोदी जून भारतीय समुदाय PM Modi Narendra Modi News India America
![]() यूएस यात्रा 2023, भारत-यूएस संबंध, यूएस में भारतीय समुदाय, यूएस में भारतीय, पीएम मोदी का विदेश दौरा, पीएम मोदी की यूएस की पहली राजकीय यात्रा, नरेंद्र मोदी न्यूज, जो बाइजेन, व्हाइट हाउस, जिल बाइडेन, भारत-यूएस संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने जा रही अमेरिका यात्रा को लेकर यूएस में भारतीय समुदाय में खासा क्रेज है. पीटीआई के मुतबिक भारतीय-अमेरिकियों का पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम करने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए 18 जून को अमेरिका के 20 बड़े शहरों में 'भारत एकता दिवस' मार्च आयोजित किया जाएगा. पीटीआई के मुताबिक जिन अन्य शहरों में मार्च निकाले जाएंगे उनमें बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, मियामी, टेम्पा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजिलिस, सैक्रामेंटो, सैन फ्रांसिस्को, कोलंबस और सेंट लुइस शामिल हैं. गौतरलब है कि 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी कई बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन- के साथ बैठकें भी की हैं. हालांकि इस बार उन्हें पहली बार आधिकारिक राजयकीय यात्रा के लिए इनवाइट किया गया है. आमतौर पर अमेरिका यह सम्मान अपने करीबी मित्र देशों को ही देता है.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|