![]() |
आर्यन को जेल में मत रखना, वो टूट जाएगा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 19, 2023, 18:03 pm IST
Keywords: Bollywood News सुपरस्टार शाहरुख खान समीर वानखेड़े व्हाट्सऐप चैट आर्यन सीबीआई Aryan Khan
![]() शाहरुख ने समीर को चैट में लिखा है, 'आर्यन पर दया करो,मेरे और मेरे परिवार पर दया करो. कृपया करके मेरे बेटे के खिलाफ नरम रुख अपनाएं. चैट में शाहरुख खान ने आगे लिखा, आर्यन खान को जेल में मत रखना, वो टूट जाएगा, उसके खिलाप नरम रुख अपनाएं. सहयोग के लिए आपका शुक्रिया. शाहरुख ने समीर से कहा कि मुझे तुम्हारी अच्छाई पर भरोसा है. मैंने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया. एक पिता के तौर पर मेरे भरोसे को टूटने मत देना. बता दें कि ये व्हाट्सऐप चैट आर्यन की गिरफ्तारी के बाद की है. चैट में शाहरुख ने बार-बार बेटे के प्रति नरम रुख रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन एक ऐसा इंसान बने, जिस पर मुझे और आपको गर्व होगा. आर्यन खान को तीन अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत पेश करने में NCB के नाकाम रहने पर बंबई हाईकोर्ट ने उन्हें तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी थी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|