![]() |
हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया के विमान में लगे झटके
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 17, 2023, 18:36 pm IST
Keywords: Air india Flight दिल्ली एयर इंडिया Flight Turbulence विमान मुंबई
![]() जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से सिडनी जा रही थी. तभी अचानक विमान में तेज झटके लगे. झटके कितने तेज थे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें 7 यात्री जख्मी हो गए. इसके बाद विमान में ही क्रू मेंबर्स ने उनको फर्स्ट एड दिया. अधिकारी के मुताबिक, सिडनी में एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर ने फ्लाइट के उतरने पर डॉक्टरी सहायता का इंतजाम किया और सिर्फ तीन यात्रियों ने मेडिकल सहायती ली. बताया जा रहा है कि दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा. विमान में ये ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार विमानों में यात्रियों को इस मुश्किल स्थिति से गुजरना पड़ा है. पिछले साल मई में मुंबई-दुर्गापुर स्पाइसजेट की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान टर्बुलेंस के बाद 12 लोग घायल हो गए थे. इस घटना में घायल हुए लोगों में एक का कुछ महीनों का निधन हो गया था. दरअसल इस हादसे में घायल होने वाले शख्स अकबर अंसारी भी थे. सितंबर 2022 में उनका निधन हो गया था. लेकिन इससे पहले उनको वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इसी तरह, एक प्राइवेट जेट को अमेरिका के न्यू इंग्लैंड के ऊपर टर्बुलेंस का शिकार होना पड़ा था. इसमें एक यात्री को जान गंवानी पड़ी थी. इसके बाद इस विमान को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|