चूहों से निपटने के लिए मेयर एरिक ने की ऐसी घोषणा

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 14, 2023, 10:14 am IST
Keywords: अमेरिका   Rat News   प्रेस कॉन्फ्रेंस   Press Confrence   युद्ध काल   शहर की मेट्रो टनल   भूरे रंग   कैथलीन  
फ़ॉन्ट साइज :
चूहों से निपटने के लिए मेयर एरिक ने की ऐसी घोषणा अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इन दिनों चूहों की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है. यहां पर इतनी बड़ी संख्या में चूहे हो गए हैं कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, लेकिन अब इस शहर को चूहों से मुकाबला करने के लिए एक नया कमांडिंग जनरल मिल गया है, यहां के मेयर एरिक ऐडम्स ने एक घोषणा की कि शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी कैथलीन कोराडी को काउंटी के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर में चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए पहला रैट जार नियुक्त किया गया है.


कैथरीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अब शहर में चूहे कम और मैं ज्यादा दिखूंगी. शहर में एक नई शेरिफ आ गई है. कैथलीन का आधिकारिक टाइटल है सिटीवाइट डायरेक्टर ऑफ रॉन्टेड मेडिगेशन. कैथलीन एक टीचर रही है और चूहों के खिलाफ लड़ाई में नई नहीं है. उन्होंने इससे पहले शहर के पब्लिक स्कूलों में चूहों से छुटकारा पाने की तमाम कोशिशें कर चुकी है. एडम्स ने अक्सर चूहों के प्रति अपनी नापसंद जाहिर की है. पिछले साल उन्होंने इस पोस्ट के लिए विज्ञापन दिया था. उन्होंने विज्ञापन के माध्यम से कहा था कि एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो कड़क और खून का प्यासा हो. इस नौकरी में सालाना सैलरी 120000 डॉलर से 170000 डॉलर के बीच दी जाएगी.
 
आंकड़े बताते हैं कि शहर के अंदर 20 लाख से अधिक चूहे हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि कोविड के दौरान जब रेस्तरां बंद किए गए तो सड़क के किनारे स्टॉल्स लगने शुरू हो गए थे. इससे चूहों की समस्या और बढ़ गई है. इससे पूर्व चूहों से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी असरदार नहीं दिखा. शहर के अंदर भूरे रंग का चूहा है जो कि युद्ध काल के दौरान न्यूयॉर्क में आया था. ये एक चालाक शत्रु साबित हुआ है. शहर की मेट्रो टनल, गली-मोहल्लों और जंगलों से इसे मिटाने के कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली.
अन्य अंतरराष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल