![]() |
नवरात्रि में ये सपने देते हैं भविष्य की ओर शुभ संकेत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 24, 2023, 19:12 pm IST
Keywords: स्वप्नशास्त्र नवरात्रि 2023 नवरात्रि मां दुर्गा navratri dream interpretation Chaitra Navratri 2023 Dream Interpretation Swapna Shastra
![]() नवरात्रि के नव दिनों के शुरुआत हो चुकी है. हमारे आस-पास का वातावरण काफी धार्मिक हो गया है. नवरात्रि के दौरान सभी भक्त माता की भक्ति में लीन रहते हैं. ऐसे में आपको नवरात्रि से जुड़े सपने आना स्वभाविक है. स्वप्नशास्त्र में भी बताया गया है कि हम अक्सर वही चीजें सपने में देखते हैं जिसमें हमारा पूरा समय जाता है. अगर आप नवरात्रि के पावन दिनों में सपने में दुर्गा माता से जुड़ी कुछ खास चीजें देखते हैं तो यह भविष्य में होने वाले शुभ घटना का इशारा माना जाता है.तो चलिए जानते हैं कि स्वप्नशास्त्र के अनुसार किन्हें सपने में देखना शुभ माना गया है. नवरात्रि में इन चीजों को माना गया है शुभ - स्वप्नशास्त्र के अनुसार नवरात्रि के दिनों में यदि आप सपने में कन्या देख रहे हैं तो यह इस बात का संकेत करता है कि आप पर मां दुर्गा की कृपा बनी हुई है और जल्द ही आपको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. - नवरात्रि के दिनों में यदि आप स्वप्न में जलता हुआ दीपक देखते हैं तो यह आपको अधिक मात्रा में धनलाभ होने का संकेत माना जाता है. - अगर सपने में आप खुद को नवरात्रि पूजा में शामिल होते देखते हैं तो यह एक शुभ स्वप्न है. यह कार्य क्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला तथा कोई रुका हुआ कार्य जल्दी ही पूर्ण होने का संकेत समझा जा सकता है. -नवरात्रि में यदि मां दुर्गा आपको सपने में लाल वस्त्र धारण किए हुए कन्या दिखाई देती हैं तो यह सपना अतिशुभ माना जाता है.इसका मतलब है कि भविष्य में आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|