होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रिध्दि पांडेय को मिला पूर्वांचल रत्न का बड़ा अवार्ड

जनता जनार्दन संवाददाता , Mar 23, 2023, 10:53 am IST
Keywords: होमियोपैथिक चिकित्सक   Homeopaithic Doctor   Dr RIDDHI pANDEY   डॉ रिध्दि पांडेय   
फ़ॉन्ट साइज :
होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रिध्दि पांडेय को मिला पूर्वांचल रत्न का बड़ा अवार्ड
चंदौली: यूपी पत्रकार परिषद ने एक निजी लॉन में गुरुवार को आलुमिल निवासी पीडीडीयू नगर के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रिध्दि पाण्डेय को पूर्वांचल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है। डॉ रिध्दि , डॉ अभिमन्यु पाण्डेय की पत्नी है और पेशे से यह भी होमियोपैथिक चिकित्सक है जिनको अब तक दर्जनों अवार्ड , यूथ आइकॉन, सहित पूर्वांचल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ रिध्दि इसका श्रेय अपने मातापिता अपने पति अपने गुरुजनों को देती है। इसके अलावा दोनो डॉक्टर दंपत्ति कोरोना काल मे मरीजों को अपने खर्चे से मुफ्त सेवा टेलीमेडिसिन और कैम्प लगाकर मेडिसिन देकर चर्चा में आये थे।
अन्य स्वास्थ्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल