![]() |
ताइवान-अमेरिका से तनाव के बीच चीनी सेना कर दी ऐसी मांग
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 11, 2023, 20:01 pm IST
Keywords: What is Taiwan-China Dispute China Taiwan Conflict साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट
![]() चीनी सेना ताइवान को लेकर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए युद्धकालीन कानून लाने पर जोर दे रही है. हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, चीनी संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रतिनिधियों ने मौजूदा सत्र के दौरान इस तरह का कानून लाने की मांग की है. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के पास एनपीसी में पीएलए के प्रतिनिधियों की पर्याप्त संख्या है. खबर के अनुसार पीएलए के एक प्रतिनिधि (डिप्टी) ये डबिन ने कहा, हमारी युद्धकालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमें समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से युद्धकालीन कानून की स्टडी करनी चाहिए. शानदोंग प्रांत सैन्य जिले के कमांडर झांग लाइक ने सुझाव दिया कि चीन को इस तरह के कानूनों को लाए जाने पर जोर देना चाहिए. दक्षिणी थिएटर कमान के पूर्व कमांडर युआन युबाई ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों की स्टडी की जानी चाहिए.ताइवान जलडमरू मध्य और दक्षिण चीन सागर को लेकर बढ़े तनाव के बीच उनकी यह टिप्पणी आई है. अमेरिका ने दी ये चेतावनी खबर के मुताबिक, अमेरिकी सेना और खुफिया अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि 2027 की शुरुआत में ताइवान को लेकर संघर्ष हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले महीने, चीनी सांसदों ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जो सेना को युद्ध के दौरान आपराधिक प्रक्रिया कानून को लागू करने के तरीके में बदलाव करने का अधिकार देता है.खबर में एनपीसी के हवाले से कहा गया है कि सैन्य मिशनों की सुरक्षा और युद्ध में जीतने की (पीएलए की) क्षमता में सुधार करने के लिए यह फैसला लिया गया था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|