![]() |
वॉन्टेड लिस्ट में नहीं था विजय उर्फ उस्मान का नाम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Mar 07, 2023, 19:49 pm IST
Keywords: Umesh Pal Murder Case प्रयागराज उमेश पाल मर्डर केस पुलिस एनकाउंटर
![]() प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस के ऑपरेशन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. एनकाउंटर में मारा गया विजय चौधरी उर्फ उस्मान चौधरी पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में था ही नहीं. पुलिस ने जिन पांच आरोपियों के नाम का खुलासा किया था उसमें विजय या उस्मान नाम का कोई शख्स नहीं था. ऐन वक्त पर उस्मान के एनकाउंटर पर पुलिस जहां खुद अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस की थ्योरी सवालों के घेरे में आ गई है. कौन था उस्मान या विजय? अब बात करते हैं विजय उर्फ उस्मान की. उस्मान के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पहला आरोपी था जिसने उमेश पाल पर गोलियां चलाई थी. लेकिन उसका नाम आरोपियों की लिस्ट में क्यों नहीं आया, इस सवाल पर पुलिस सही-सही जवाब नहीं दे पा रही. क्या है असली नाम उस्मान या विजय चौधरी? इस एकनकाउंट को लेकर एक और पेच फंसा हुआ है. विजय उर्फ उस्मान के मारे जाने के बाद से उसके परिवार पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. आरोपी की पत्नी ने कहा कि विजय सिर्फ विजय चौधरी था.. उसका नाम उस्मान नहीं है. उसकी पत्नी ने कहा कि 2020 में दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी. विजय ने कभी अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया, न ही परिवार के किसी सदस्य ने इस्लाम को अपनाया. पुलिस उसे उस्मान क्यों बुला रही है, यह एक परेशान करने वाला बड़ा सवाल है. इस सवाल को लेकर भी पुलिस ठोस जवाब नहीं दे पा रही. कैसे हुआ एनकाउंटर बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मुख्य हमलावरों में से एक उस्मान उर्फ विजय चौधरी को सोमवार (6 मार्च) को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुठभेड़ के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम को कौंधियारा इलाके में भेजा गया था, जहां चौधरी को देखा गया था. चौधरी ने पुलिस को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी और पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पलटवार किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|