![]() |
केला होता है एनर्जी का पावर हाउस
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Feb 18, 2023, 21:25 pm IST
Keywords: How To Make Banana Chips Health Health News Banana Chips नारियल तेल केले के चिप्स
![]() चिप्स एक बहुत ही फेसम स्नैक है जिसको बच्चों से लेकर बड़े भी खूब चाब से खाना पसंद करते हैं. आमतौर पर आलू के चिप्स खूब खाए जाते हैं. लेकिन आजकल केले के चिप्स का भी चलन काफी बढ़ चुका है. ऐसे में आज हम आपके लिए केले के चिप्स बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. केला एनर्जी का पावर हाउस है इसलिए केले के चिप्स खाने से आपका शरीर एनर्जी से भर जाता है. इसके अलावा इससे आपका पाचन तंत्र भी बेहतर बना रहता है. केला चिप्स स्वाद में चटपटे और क्रंची लगते हैं. इसके साथ ही इनको बनाना भी काफी सिंपल होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Banana Chips) केले के चिप्स बनाने की विधि.... केले के चिप्स बनाने की आवश्यक सामग्री- 10 कच्चे केले केले के चिप्स कैसे बनाएं? (How To Make Banana Chips) केले के चिप्स बनाने के लिए आप सबसे पहले कच्चे केले को लेकर अच्छे से छील लें. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|