भाई की गिरफ्तारी के बाद सामने आया शीजान खान की बहनों का पहला बयान

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 26, 2022, 19:24 pm IST
Keywords: Inquiry   पूछताछ   Glamour World   तुनिषा शर्मा   Zeeshan   Zeeshan Family Statement   Tunisha Sharma  
फ़ॉन्ट साइज :
भाई की गिरफ्तारी के बाद सामने आया शीजान खान की बहनों का पहला बयान तुनिषा की मौत लोगों के मन में ढेर सारे सवाल छोड़ गई है. इन सवालों के पीछे छिपा हुआ रहस्य तुनिषा के परिवार वालों के साथ-साथ उनके फैंस को भी काफी परेशान कर रहा है. अब इस मामले को लेकर पहली बार शीजान खान की बहनों ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने दिल की बात कही है.  

शीजान खान की बहनों, शफक नाज और फलक नाज ने अपने परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इस ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि जो लोग भी हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें ये बात समझनी चाहिए कि हमारी फैमिली (Zeeshan's Family) को ऐसी गंभीर परिस्थिति में प्राइवेसी चाहिए. 


इस बयान में शीजान खान के परिवार ने इंडियन ज्यूडिशियल सिस्टम पर पूरा भरोसा जताया है और हर तरह से मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने की बात भी कही है. मीडिया (Media) का जिक्र करते हुए इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि हमें काफी दुख होता है, जब मीडिया से जुड़े लोग हमें फोन करते हैं और इतना ही नहीं हमारे अपार्टमेंट की बिल्डिंग के नीचे आकर खड़े हो जाते हैं. हम इस बारे में सही समय आने पर बात करेंगे. लेकिन फिलहाल हमें उस प्राइवेसी (Privacy) की अनुमति दे दीजिए क्योंकि हमारा परिवार उसका हकदार है.

तुनिषा शर्मा के कथित सुसाइड केस ने एक बार फिर से ग्लैमर वर्ल्ड (Glamour World) पर सवालों के तीरों की बौछार कर दी है. मुंबई पुलिस भी लगातार जांच में जुटी हुई है. सेट पर मौजूद लोगों से पूछताछ (Inquiry) करने से लेकर तुनिषा की पर्सनल लाइफ तक, हर एक पहलू पर गौर किया जा रहा है. 
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल