Chandauli News: असना में लगेगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 22, 2022, 21:08 pm IST
Keywords: असना   Asna   Eye   Free   Asna News   मोतियाबिंद   Health News   Chandauli News   UP News   Chandauli Uttarpradesh  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: असना में लगेगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
चंदौली: क्या आपको मोतियाबिंद है। देखने और पढ़ने में परेशानी हो रही है। आंखों में जलन या दर्द होता है। क्या आप का सिर दर्द करता है। यदि इसमें से किसी भी प्रश्न का उत्तर हां है जो सतर्क हो जाइए। यह आपकी आंखों में दिक्कत की ओर इशारा है। आंखों की जांच और उचित चिकित्सकीय परामर्श बेहद जरूरी है। बरहनी ब्लाक के असना गांव में आगामी 24 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होना है। इसमें एमएस मेमोरियल नेत्रालय के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. माधव मुकुंद अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। 

स्वयं सेवी संस्था पुष्पा और एमएस आई फाउंडेशन की ओर से आयोजित विशेष शिविर असना गांव में चंद्रदेव उपाध्याय के आवास पर लगाया जाएगा। कैंप में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और नाखूना की जांच और रेटिना से जुड़ी जांच मुफ्त की जाएगी। इस दौरान दवाओं और चश्मे पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। कैंप में प्रतिभाग कर मरीज नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. माधव मुकुंद से उचित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आगामी शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 10 से शाम चार बजे तक कैंप लगेगा।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल