Chandauli News: माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण चालू,  बनेगा आधूनिक लाइब्रेरी और स्टडी हाल

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 15, 2022, 17:33 pm IST
Keywords: manoj singh w mla   mla manoj singh w   former mla manoj singh w   पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू   समाजवादी पार्टी   राजनीतिक डंका   Mulayam Singh Yadav  
फ़ॉन्ट साइज :
Chandauli News: माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण चालू,  बनेगा आधूनिक लाइब्रेरी और स्टडी हाल
चंदौली: धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर में सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के द्वारा मुलायम सिंह यादव की स्मृति में नेताजी की कुटिया का निर्माण कराया जा रहा है। गुरूवार को नेताजी के कुटिया की नींव खुदाई का कार्य जेसीबी के द्वारा चालू कराया गया। मनोज सिंह ने बताया कि करीब दो एकड़ में बनने वाले परिसर में डिजीटल लाइब्रेरी, स्टडी हाल और गेस्ट हाउस बनेगा.
 
मनोज सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह यादव उनके राजनीतिक गुरू है। उन्होने ही राजनीति में आने और समाज की सेवा का प्रेरणा दिया। इसके बाद वह हैदराबाद के कारोबार को छोड़कर चंदौली जिले के लोगों की सेवा में जुट गए। कहा कि चंदौली से नेताजी की स्मृतियां जुड़ी है। ऐसे में उनकी यादों को सजोने और समाजवाद के बारें में लोगों को जानकारी देने के लिए निजी खर्च पर नेताजी की कुटिया का निर्माण करा रहे है.

उन्होने बताया कि करीब डेढ़ एकड़ जमीन में कुटिया का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें डिजीटल लाइब्रेरी, स्टडी हाल और गेस्ट हाउसे बनेगा। इसमें बाहर से आने वाले लोग रूककर समाजवाद के बारें में शोध कर सकेंगे। कहा कि समाजवाद की विचारधारा से ही देश का विकास संभव है। ऐसे में समाजवाद को आगे बढ़ाने के लिए इसे जानना बहुत जरूरी है.

मनोज सिंह ने बताया कि अपने पैत्रिक गांव माधोपुर में नेताजी की कुटिया का निर्माण निजी खर्च पर करा रहे है। नेताजी की कुटिया बनाने के लिए उनके मन में काफी दिनों इच्छा थी। ऐसे में राजस्व में उनके मां के नाम से दर्ज भूमि में निर्माण कराने का फैसला किया। इसके लिए माता और पिता से भी आर्शिवाद मिला है। बताया कि कुटिया बनने के बाद परिसर में बेहतरीन पार्क और व्यायामशाला का भी निर्माण होगा.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल