![]() |
आफताब का होगा नार्को टेस्ट, परिवार-दोस्त लापता
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 20, 2022, 10:12 am IST
Keywords: Shraddha Murder Case Murder Case Patella आरोपी आफताब Shraddha Case News दिल्ली
![]() वहीं इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात ये देखने को मिल रही है कि अब तक इस पूरे हत्याकांड में आरोपी आफताब के परिवार और दोस्तों का पता नहीं लग पाया है. ऐसे में पुलिस आफताब के करीबियों की तलाश और उनके बयान दर्ज कर सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आज पुलिस श्रद्धा के पिता को भी सवाल जवाब के लिए बुला सकती है या पुलिस की टीम खुद उनके घर जा सकती है. पूनावाला का परिवार पिछले महीने ही वसई से मीरा रोड आवासीय सोसायटी में शिफ्ट हुआ था. इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने आफताब पूनावाला (28) को नहीं देखा है, जिसे दिल्ली पुलिस ने वालकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. बंद फ्लैट को दिखाते हुए उसने कहा, ‘परिवार इस इमारत की 11वीं मंजिल पर दिवाली के आसपास दो बेडरूम के फ्लैट में शिफ्ट हुआ था, लेकिन पिछले हफ्ते से फ्लैट में ताला लगा हुआ है.’ उन्होंने कहा कि ‘इमारत में आने के तुरंत बाद, आफताब के माता-पिता और भाई सहित परिवार के सदस्य घूमने चले गए थे और इस जघन्य अपराध की खबर के बाद लौट आए. इसके बाद हमने उन्हें (आफताब के पिता अमीन और मां मुनीरा) दो बार देखा जब वे अपने फ्लैट के बाहर कूड़ेदान रख रहे थे. अब हमने उन्हें पिछले एक हफ्ते से नहीं देखा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|