![]() |
दिवाली पर घर में बिल्कुल न लाएं मां लक्ष्मी की ऐसी फोटो
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 14, 2022, 18:16 pm IST
Keywords: Diwali 2021 Shubh Diwali Happy Diwali Diwali India Dipawal Diwali Tantra Kriya on Owls
![]() ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली पर मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी की मुद्रा वरद यानि आशीर्वाद देने वाली मुद्रा होनी चाहिए. घर में ऐसी तस्वीर लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा से सकारात्मक माहौल बना रहता है. - मां लक्ष्मी की ऐसी फोटो लगाने से घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है. और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पूरे परिवार पर बना रहता है. - वहीं, वास्तु जानकारों का कहना है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की साथ वाली फोटो को रखना भी उत्तम माना गया है. - मां लक्ष्मी के हाथों से धन वर्षा होती हुई फोटो को भी शुभ माना गया है. ऐसी फोटो घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. और घर में धन की आगमन बनी रहती है. - मां लक्ष्मी की तस्वीर के पास उनका वाहन उल्लू भी होना चाहिए. इस तरह की फोटो को घर में लगाना शुभ माना गया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|