चंदौली: हिंदी दिवस विशेष 14 सितबंर जानिए अधिवक्ताओं की राय 

अमिय पांडेय  , Sep 14, 2022, 18:37 pm IST
Keywords: हिंदी दिवस   Hindi Diwas   Hindi News   Hindi   Jantajanardan   Chandauli News   चंदौली न्यायालय   
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: हिंदी दिवस विशेष 14 सितबंर जानिए अधिवक्ताओं की राय 
चंदौली: हिंदी दिवस 14 सितबंर का दिन वाकई हर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है। ये पूरे देश को एक रखने वाली भाषा हिंदी का दिन है। सांस्कृतिक विविधताओं से भरे देश भारत में हिंदी दिवस के दिन की अहमियत बहुत ज्यादा है। चंदौली न्यायालय परिसर में अधिवक्ता समाज भी हिंदी दिवस के माध्यम से अपना संदेश देने की कोसिस कर रहा है।हिंदी राष्ट्र भाषा पर गौर भी कर रहा है.
 
1-संजीव श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है सभी से अपेक्षा करता हु की सभी लोग हिंदी को समृद्ध बनाने के लिए हिंदी भाषा में ही काम करे। तथा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी हिंदी भाषा में काम किया जाये जिससे हमारी हिंदी भाषा समृद्ध बन सके। साथ ही बताया कि वह कोई भी आदेश की कॉपी हिंदी में ही लिखते पढ़ते है.
 
2- शशि शंकर सिंह अधिवक्ता ने कहा कि न्यायालय परिसर में हिंदी का हमेसा वातावरण रहना चाहिए। आपसी भाषा ही हिंदी होने से मातृ भाषा का एहसास अपने आप हो जाता है.

3- रीता भारती ''रितु'' अधिवक्ता ने कहा कि भारत ग्रामीण क्षेत्रों से घिरा है जहाँ हिंदी भाषा सबसे ज्यादा बोली व समझी जाती है न्यायालय में भरपूर हिंदी भाषा का प्रयोग होना चाहिए साथ ही बताया कि संविधान 343 से 351 तक राज्य भाषा का प्रावधान है जिसमें 343(1) के आधार पर हिंदी को राज्यभाषा घोषित किया है.

4-राजेन्द्र कुमार पांडेय अधिवक्ता ने कहा कि हिन्दी में अधिकतम काम काज करने में गौरव महसूस होती हैं। हर सम्भव प्रयास करते हैं कि हिन्दी में ही काम करें और वादकारियों को भी हिंदी में ही मुकदमा समझाने की कोसिस होती है.
अन्य साहित्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल