![]() |
परमाणु हथियार बनाने की तैयारी में जुटा ईरान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 10, 2022, 17:40 pm IST
Keywords: Secret Plutonium Bomb Programe United Nations यूनाइटेड नेशन्स International Atomic Energy Agency यूएन परमाणु बम
![]() यूनियन ऑफ कंसर्नड साइंटिस्ट्स का मानना है कि कम से कम 15 किलोग्राम समृद्ध यूरेनियम से परमाणु हथियार बनाए जा सकते है और ईरान के पास इतना यूरेनियम पहले से मौजूद है. अगर ईरान परमाणु फार्मूला बनाने में सफलता हासिल कर लेता है तो उसका भी नाम परमाणु संपन्न देशों में शामिल हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो अमेरिका और इजराइल को इससे सबसे ज्यादा खतरा होगा. एक्सपर्ट का मानना है कि ईरान परमाणु बम के साथ प्लूटोनियम बम भी विकसित करने की तैयारी में है. साल 2018 में अमेरिका और ईरान के बीच एक परमाणु डील होने वाली थी लेकिन अमेरिका इस डील से पीछे हट गया था. उस समय अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे. इस डील में यूरेनियम संवर्द्धन में ईरान के लिए एक मानक तय होना था. ईरान के अधिकारियों ने दावा किया है कि वो यूरेनियम का 60 फीसदी तक संवर्द्धन करने में सफलता पा चुके हैं. पश्चिमी देशों की खुफिया विभाग ने बातया है कि आने वाले दिनों नें ईरान इतना यूरेनियम जमा कर लेगा की वो परमाणु बम बना सकता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|