![]() |
बलात्कार के दोषी ने जेल में उठाया खौफनाक कदम
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 31, 2022, 10:35 am IST
Keywords: Crime News Rape Convict Cuts Private Part Uttar Pradesh UP News उत्तर प्रदेश इटावा
![]() उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में बलात्कार के दोषी एक कैदी ने अपना गुप्तांग काट लिया. साल 2019 में बलात्कार की एक घटना के लिए अनिल कुमार उर्फ अन्नू (28) 10 साल की सजा काट रहा है. उसने मंगलवार को ब्लेड से अपना गुप्तांग काट लिया, जिसके बाद कमरे में खून फैल गया. जेल अधीक्षक राम धनी सिंह ने बताया कि कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. कैदी उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला है. प्राइवेट पार्ट काटे जाने की सूचना मिलने के बाद जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि दोषी ने अपनी सफाई में कहा कि उसने जानबूझकर अपना प्राइवेट पार्ट नहीं काटा, वह गलती से कट गया. खून से लथपथ कैदी को भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेज दिया. अपना प्राइवेट पार्ट काटने वाला कैदी अनिल जेल में कुछ विक्षिप्त सा भी दिखता था. उसकी कई कैदियों के साथ अनबन हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता की शादी तय की गई थी, लेकिन दहेज को लेकर हुए विवाद के कारण शादी रद्द कर दी गई. इसके बाद युवती ने आरोपी पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया. युवक को अप्रैल में जेल भेजा गया. हालांकि, दो परिवारों ने हाल ही में एक समझौता किया और अदालत से कहा कि वे मामले की कार्यवाही रोकना चाहते हैं. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पैरोल दे दी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|