एकतरफा प्यार में मुस्लिम युवक ने युवती को जिंदा जलाया

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 29, 2022, 11:03 am IST
Keywords: Jharkhand New   Dumka News   Muslim Boy   Hindu Girl   Love Death   Crime News   Dumka Girl Death Case   झारखंड   शाहरुख  
फ़ॉन्ट साइज :
एकतरफा प्यार में मुस्लिम युवक ने युवती को जिंदा जलाया झारखंड के दुमका में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की लड़की को जिंदा जला दिया. हादसे में लड़की की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है.


दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में लड़की 90 फीसदी झुलस गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लड़की का शव दुमका लाया जाएगा. घटना के बाद लड़की के जेरुवाडीह मोहल्ले स्थित घर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और दुमका में स्थिति नियंत्रण में है.


दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना दुमका पहुंचने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए दुमका शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.


इस सिलसिले में गोड्डा से भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, 'काश दुमका की बेटी अंकिता को हमलोग शाहरुख जैसे दरिंदे से बचा पाते.' इसके साथ ही उन्होंने दुमका के पुलिस उपाधीक्षक की भूमिका पर भी सवाल उठाया और लिखा, 'मुस्लिम पदाधिकारी नूर मुस्तफा का अपराधी का साथ देना देश के लिए घातक. संथालपरगना अपनी बेटी की हत्या के बाद उद्वेलित है.

बता दें कि 23 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर पड़ोस के व्यवसायी संजीव सिंह की 16 वर्षीय बेटी अंकिता पर देर रात सोते समय खिड़की से पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी थी, जिसमें वह 90 प्रतिशत जल गई थी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अंकिता को रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कार्यपालक दंडाधिकारी चन्द्रदीप सिंह ने उसका बयान दर्ज किया, जिसे अब पीड़िता का मृत्यु पूर्व अंतिम बयान मान लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि शाहरुख पिछले कुछ समय से अंकिता को परेशान कर रहा था और जब वह प्रेम संबंध रखने को राजी नहीं हुई तो आरोपी ने धमकी दी थी, 'अगर मेरा कहा नहीं मानेगी तो तुम्हें मार डालूंगा.' पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है.
अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल