ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 21, 2022, 19:57 pm IST
Keywords: Naxal attack in Odisha   छत्तीसगढ़   ओडिशा   ग्रेनेड हमला   Chhatisgarh   Madhyapradesh News  
फ़ॉन्ट साइज :
ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के नुआपड़ा जिले में नक्सलियों ने हमले को अंजाम दिया है. 

जानकारी के मुताबिक शहीदों में एक जवान और दो अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर रैंक के सैनिक शामिल हैं. नक्सलियों ने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जवानों की टीम सड़क निर्माण के दौरान कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने में तैनात थी इसी दौरान दोपहर करीब 2.30 बजे ग्रेनेड हमला कर जवानों को निशाना बनाया गया.  

सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. शहीदों में ASI शिशुपाल सिंह, ASI शिवलाल और कॉस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. 

ओडिशा सरकार ने हमले में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को 20-20 लाख की मदद देने का ऐलान किया है. राज्य के डीजीपी ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि नक्सलियों को खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहेगा. 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल