![]() |
चन्दौली: बकाए वेतन के भुगतान को लेकर बिजली मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 21, 2021, 20:42 pm IST
Keywords: Bijli Department Power Department बिजली बिल बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन पावर डिपार्टमेंट बिजली विभाग चकिया नौगढ़
![]() चन्दौली: चन्दौली में लगभग सभी विभागों प्रदर्शन क्र रहे कभी स्वास्थ्य विभाग तो कभी सहकारिता तो कभी समाज कल्याण के कर्मी ऐसे में एक नाम और जुड़ गया है वह है बिजली विभाग वैसे तो बिजली विभाग के कर्मियों की प्रदर्शन और हड़ताल की खबरों को आपलोग पढ़ते भी होंगे लेकिन अब बिजली के प्राइवेट मिटेर रीडर के लोग अपनी वेतन का भुगतान सहित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर तथा कंपनी द्वारा शोषण किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया तथा सरकार से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है.
दर्जनों की संख्या में जुटे हुए चकिया नौगढ़ आदि विभिन्न क्षेत्रों के मीटर रीडरो ने स्थानीय ठाकुर बाग मंदिर में सभा कर वर्तमान कंपनी द्वारा हो रहे शोषण बकाए वेतन के भुगतान तथा वेतन में उचित वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है तथा सरकार से हस्तक्षेप कर मीटर रीडरों को बकाया वेतन का भुगतान वेतन में वृद्धि तथा कंपनी द्वारा न्यूनतम वेतन पर कार्य करने को विवश करने सहित विभिन्न मांगों के को लेकर प्रदर्शन किया हैं.
आपको बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनी के माध्यम से चकिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मीटर रीडिंग का कार्य कराया जाता है पूर्व में इसी काम को कराने वाली कंपनी द्वारा मीटर रीड़रो को 8300 वेतन दिया जाता था जिसके बाद दूसरी कंपनी का टेंडर होने पर मीटर रीडरों का भुगतान कम होकर 5300 हो गया वहीं वर्तमान समय में मीटर रीडिंग का टेंडर लेने वाली, स्टर्लिंग कंपनी द्वारा मीटर रीडरों का शोषण करते हुए उनका वेतनमान तीन हजार के करीब कर दिया गया है,तथा मना करने पर नौकरी से निकालने की बात की जा रही है.
प्रदर्शन में शामिल होने वालो में विशाल कुमार गुप्ता, नंदलाल ,सोनू, बृजेश, देवेश शर्मा ,पुष्पेंद्र दुबे मनीष सिंह ,शिवम जायसवाल ,प्रवीण कुमार त्रिपाठी ,जितेंद्र कुमार प्रजापति, राहुल प्रजापति दिनेश कुमार, कुमार विजय मल सहित दर्जनों की संख्या में मीटर रीडर उपस्थित रहे तथा शोषण के विरोध में आवाज उठाकर सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है.
इस सम्बन्ध में चकिया बिधुत विभाग के एसडीओ ने बताया की व्हाट्सप्प पर जानकारी प्राप्त हुयी है की कुछ मिटर रीडर प्रदर्शन किये है उन्हें ऑफिस कल बुलाया गया है और मीटिंग के बाद उनकी समस्या को सुनकर एन,सॉफ्ट के अधिकारियो से वार्ता की जाएगी।अगर किसी का वेतन नहीं मिला तो उन्हें वेतन भी दिलाने के लिए Nsoft के अधिकारियो से वार्ता की जायेगी जिससे मीटर रीडर की समस्या हल हो सके.
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|