खेदाई नारायणपुर में बनने लगी नालियां, प्रधान शैलेन्द्र यादव ने शुरू कराया काम

खेदाई नारायणपुर में बनने लगी नालियां, प्रधान शैलेन्द्र यादव ने शुरू कराया काम चंदौली: युवा जोश व सोच के जज्बे को चरितार्थ किया है खेदाई नारायणपुर के प्रधान शैलेन्द्र यादव ने शैलेन्द्र ने अपने गांव की तस्वीरों को बदलने की कसम खायी है और विकास की नई इबादत भी अब लिखी जा रही अपने गांव में शैलेन्द्र ने 1 लाख रुपए की लागत से नााली निर्माण की नींव रख दिया.जल्द ही और भी विकास कार्य किये जायेेगे.  
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल