इन मोबाइल फ़ोन में नही चलेगा व्हाट्सअप, कही आपका भी मोबाइल तो नही?

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 18, 2020, 21:27 pm IST
Keywords: व्हाट्सएप्प   व्हाट्सएप्प इंडिया   व्हाट्सएप्प की खोज   whatsapp   WhatsApp india   whatsapp about  
फ़ॉन्ट साइज :
इन मोबाइल फ़ोन में नही चलेगा व्हाट्सअप, कही आपका भी मोबाइल तो नही? नया साल आने वाला है. नए साल के साथ कई पुरानी चीज़ें पीछे छूट जाएगी. नया साल आते ही Whatsapp पुराने आपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सप्पोर्ट बंद कर देता है और इस बार भी कम्पनी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है। जिनमें एक जनवरी से whatsapp काम करना बन्द कर देगा.ios 9 और एंड्रॉयड 4.0.3ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप्प काम नही करेगा.

कम्पनी के मुताबिक व्हाट्सएप्प के सारे फीचर्स यूज करने के लिए ios 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूज़र्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन यूज़ करना होगा.आपको बताते है कि एक जनवरी से व्हाट्सएप्प किन-किन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा।

iPhone के इन मॉडल में नही चलेगा whatsapp एपल के inhone 4, iphone 4S, iphone 5, iphone 5s, iphone 6, औऱ iphone 6s को ऑपरेटिंग सिस्टम ios 9 से अपडेट्स करना होगा अगर ऐसा नही किया तो इन स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प नहीं चलेगा.हालांकि iphone 6s, 6 plus, और i phone SE को ios 14 से अपडेट किया जा सकता है.
अन्य विज्ञान-तकनीक लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल