![]() |
चंदौली: बिजली चोरी करते विभाग के ही पूर्व एसडीओ धराये, प्राथमिकी दर्ज
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 11, 2020, 19:15 pm IST
Keywords: Chandauli Power Supply Department Mughalsaray UPPCL Uttar Pradesh Power Corrporation Limited बिजली चोरी विद्युत चेकिंग विद्युत वितरण उपखन्ड मुगलसराय बिजली विभाग
![]() चंदौली: विद्युत चेकिंग के दौरान गुरुवार को बिजली विभाग के ही पूर्व सहायक अभियन्ता विद्युत् चोरी की चपेट में आ गए विद्युत विभाग की जाँच टीम ने पूर्व एस डी ओ के पराहुपुर स्थित आवास एवं दुकान से लगभग 4 किलोवाट तक की घरेलू तथा वाणिज्यिक विद्युत चोरी पकड़ी गई।
उक्त के बाबत जानकारी देते हुए विद्युत वितरण उपखन्ड मुगलसराय के उपखन्ड अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मिल रहे सूचना और प्राप्त निर्देश पर पराहुपुर निवासी बिजली विभाग के ही पूर्व सहायक अभियन्ता के आवास और दुकान परिसर की जाँच की गई उनके आवास से 3 तथा लखमी पुर स्थित दुकान परिसर में 1 किलोवाट तक के वाणिज्यिक अवैध कनेक्शन का उपभोग करते पाया गया।
श्री कुमार ने बताया कि उक्त सहायक अभियन्ता के विरुद्ध विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
जाँच टीम में श्री कुमार के साथ आर बी यादव, ए के पान्डेय, सुभाष यादव, जगदीश शर्मा सहित अन्य परिचालकीय कर्मचारी शामिल थे। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|