![]() |
चंदौली: असलहों की तस्करी करते युवक चढ़ा जीआरपी डीडीयू के हत्थे, तस्कर के पास से 7 अदद कंट्री मेड पिस्टल बरामद
अमिय पाण्डेय ,
Mar 14, 2020, 14:13 pm IST
Keywords: Chandauli News Chandauli Police UP Chandauli GRP News GRP UP GRP Chandauli Chandauli UttarPradesh Railway GRP चंदौली न्यूज़ यूपी चंदौली जीआरपी चंदौली जीआरपी पीडीडीयू
![]() चंदौली: पुलिस तस्करों पर नकेल कसने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन बदलते वक्त के साथ साथ तस्कर भी अपने तस्करी करने के कार्य में काफी परिवर्तन ला चुके हैं,तस्कर अपनी सुरक्षा के लिए तमाम हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं तभी तस्कर पुलिस की ड्रेस में तस्करी की घटना को अंजाम देते हैं,तो कभी फर्जी मीडिया कर्मी बनकर तस्करी की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं ताजा मामला पीडीडीयू जंक्शन का है जहां जीआरपी टीम प्लेटफॉर्मो व ट्रेनों में संदिग्ध व अपराधियो की धर पकड़ के लिये चेकिंग अभियान चला रही थी,इसी दौरान पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने एक हथियार तस्करी करने का भंडाफोड़ करतेे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 बोर के सात केन्ट्री मेड़ पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद किये है. पुलिस के गिरफ्त में आया यह शख्स वाराणसी कम रहने वाला है और इस शख्स के ऊपर वाराणसी जनपद के विभिन्न थानों में हत्या व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। यह हथियारों की खेप को सुल्तानगंज से प्रयागराज ले जा रहा था। हैरत की बात यह है कि पुलिस इस शख्स को जब पकड़ा तो यह शक्स ने पुलिस को पत्रकारिता का कार्ड दिखाकर पुलिस पर पत्रकारिता की धौस जमाना शुरू कर दिया। |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|