Wednesday, 02 July 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

बंसन्त रामनगीना पीजी कॉलेज धरावं में विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, पूरा कैंपस हुआ डिजिटल

बंसन्त रामनगीना पीजी कॉलेज धरावं में विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, पूरा कैंपस हुआ डिजिटल चंदौली: शिक्षा जगत के क्षेत्रों में स्मार्ट कॉलेज के बाद फ्री-वाईफाई की सुविधा के लिये भी बंसन्त रामनगीना पीजी कॉलेज अब जाना जायेगा क्योंकि जनपद का निजी महाविद्यालय में पहला कॉलेज ऐसा है जो फ्री वाई फाई पूरे परिसर चलता रहेगा जहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को डिजिटल शिक्षा ,डिजिटल इंडिया से जोड़ते हुये उनको कॉलेज में फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी जिससे प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल सहित अन्य देश दुनिया की तकनीकी विज्ञान चीज़ों को इंटरनेट के माध्यम से सीखेंगे.यही नही इसके लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क नही जोड़ा जायेगा. प्रबंधक सुनील सिंह ने जनता जनार्दन से बातचीत करते हुऐ बताया कि सबसे पहले इस कॉलेज में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी गई आगे हनरे अन्य कालेज में भी यह सुविधा मिलेंगी इसके लिये हम सभी प्रयासरत है.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल