माँ खण्डवारी विधि महाविधालय सुरतापुर चहनियां प्रायोगिक परीक्षा- 9 फरवरी

माँ खण्डवारी विधि महाविधालय सुरतापुर चहनियां प्रायोगिक परीक्षा- 9 फरवरी चंदौली: माँ खण्डवारी ग्रुप चहनियां की विधि महाविद्यालय सुरतापुर खण्डवारी विधि महाविद्यालय की एलएलबी 5th सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 9 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से कॉलेज परिसर में होगी उक्त जानकारी खण्डवारी विधि महाविधालय के प्राचार्य डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है.आपको बता दे कि चंदौली जनपद का यह एकमात्र विधि कालेज है जहां एलएलबी की पढ़ाई होती और यह कॉलेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से जुड़ा है.इस महाविद्यालय में बाकायदे प्रतिदिन क्लास चलाकर मूट कोर्ट के माध्यम से योग्य वकील बनने की शिक्षा दी जाती हैं.
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल