![]() |
जहां लटकाये जाएंगे निर्भया के दरिंदे
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 07, 2020, 17:48 pm IST
Keywords: Nirbhya Verdict Nirbhya Case Nirbhya Rape Case Nirbhya Aaropi Know About Nirbhya Case निर्भया के दरिंदे
![]() दिल्लीः निर्भया केस के चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी हो चुका है और अब 22 जनवरी 2020 को सुबह 7 बजे पवन, विनय, मुकेश और अक्षय को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. यहां आपको हम बता रहे हैं कि चारों दोषियों को कहां फांसी मिलेगी और तिहाड़ जेल में फांसी के क्या इंतजाम किए गए हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक डेथ वारंट जारी होने के बाद कैदियों से काम कराना बंद कर दिया जाता है. 24 घंटे उन पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. साथ ही दिन में दो बार मेडिकल चेकअप करवाया जाता है. तिहाड़ जेल प्रशासन बुधवार से फांसी की तैयारियां शुरु कर देगा और फांसी के चारों आरोपियों को जल्द ही जेल नंबर तीन के फांसी घर में भेजा जा सकता है. फिलहाल कोर्ट का आदेश आने के बाद जेल प्रशासन ने चारों पर निगरानी बढ़ा दी है. जेल नंबर तीन में बना है फांसीघर
सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल में निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने को लेकर तिहाड़ जेल में तैयारी शुरू हो चुकी है. चार में से तीन आरोपी जेल नंबर दो मे बंद है जबकि एक आरोपी जेल नंबर चार में है. जेल सूत्रों के मुताबिक इन्हें जेल नंबर तीन मे लाया जायेगा जहां फांसीघर है. कितना गहरा है फांसीघर का कुआं? 16 दिसंबर 2012 का वो काला दिन |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|