![]() |
शराब तस्करों के लिये काल बनी सैयदराजा पुलिस
अमिय पाण्डेय ,
Nov 17, 2019, 19:46 pm IST
Keywords: Saiydarja Wine Recoverd Wine Chandauli Wine Recoverd शराब बरामद चन्दौली में शराब बरामद सैयदराजा में शराब बरामद सैयदराजा में तस्कर गिरफ्तार
![]() जिसका पीछा करने पर बरठी कमरौर के पास उक्त ट्रक को पकड़ा जिसको पुलिस थाने लेकर आई.जब पुलिस ने ट्रक को खोला तो पुलिस के होश उड़ गए उसमे कीटनाशक दवाई के साथ शराब की 280 पेटि भी रखी गई थी जिसको पुलिस ने उतरवाया.अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि यह एक बड़ी बरामदगी सैयदराजा पुलिस द्वारा की गई जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये व कीटनाशक दवाई की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|