शराब तस्करों के लिये काल बनी सैयदराजा पुलिस

शराब तस्करों के लिये काल बनी सैयदराजा पुलिस चन्दौली: सैयदराजा पुलिस की बड़ी कामयाबी रविवार के दिन भी देखने को मिली अभी कल शनिवार को जहा 1 करोड़ रुपये मूल्य के शराब की खेप पकड़ी गई वही आज रविवार को सैयदराजा पुलिस ने एक बार फिर 280 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 1 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया.सैयदराजा पुलिस को सूचना मिली कि एक हरियाणा नंबर ट्रक आ रही जिसमे कुछ है सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने जब रुकने का इशारा किया तो तेज गति में ट्रक रफ्तार पकड़ते हुए बिहार की तरफ भागने लगी.
जिसका पीछा करने पर बरठी कमरौर के पास उक्त ट्रक को पकड़ा जिसको पुलिस थाने लेकर आई.जब पुलिस ने ट्रक को खोला तो पुलिस के होश उड़ गए उसमे कीटनाशक दवाई के साथ शराब की 280 पेटि भी रखी गई थी जिसको पुलिस ने उतरवाया.अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि यह एक बड़ी बरामदगी सैयदराजा पुलिस द्वारा की गई जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये व कीटनाशक दवाई की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई है.

अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल