पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में मारुफपुर बाज़ार में मौन जुलूस निकालकर ऐसे श्रधांजलि देते लोग

अमिय पाण्डेय , Feb 18, 2019, 17:53 pm IST
Keywords: Chandauli News   Chahniya Chandauli   Pulwama Attack   Maroofpoor Chandauli   Dhanapur Chandauli   चंदौली   पुलवामा हमला   श्रधांजलि सभा  
फ़ॉन्ट साइज :
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में मारुफपुर बाज़ार में मौन जुलूस निकालकर ऐसे श्रधांजलि देते लोग चंदौली:पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों के सम्मान में आज क्षेत्र के मारुफपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से मौन जूलूस निकाला गया। जुलूस पुलिस चौकी मारुफपुर से प्रारम्भ होकर यूनियन बैंक से होते हुए पुनः विद्यालय में सभा में तब्दील हो गया। इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक विद्यासागर यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा की ख़ातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदानों को याद रखेंगी। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के "रोल मॉडल अवार्ड" से पुरस्कृत राकेश यादव रौशन, एसआई बालेराम यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, मानव ख़िदमत फाउंडेशन हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. नदीम अशरफ़, धनंजय यादव बाबू, शिक्षक विनोद यादव, धर्मेन्द्र चौरसिया, पिंटू यादव रसराज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल