![]() |
ग्रामीण डाक सेवकों का अनोखा प्रदर्शन, अब किया बूट पॉलिश
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 29, 2018, 10:06 am IST
Keywords: National Rural Postal employees Postman strike Postman boot polish Chandauli news राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल बूट पालिश ग्रामीण डाक सेवक
![]() सातवां वेतनमान न दिये जाने और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए डाक सेवक संघ केंद्र सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन मोर्चा खोल दिया है. वह कभी फुटपाथ पर सब्जियां बेचकर तो कभी बूट पालिश कर सरकार को आइना दिखाने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में डाक सेवकों ने पहले अर्धनग्न होकर सब्जियां बेचीं और सरकार विरोधी नारे लगाए और अब हाथ में ब्रश लेकर जूता पॉलिश करने पर उतारू हो गए हैं. बता दें कि ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर होने के कारण ग्रामीणों को डाक सेवा नहीं मिल पा रही है. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के कर्मियों को अपना समर्थन देकर नेशनल यूनियन के नेता भी केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास भी निकाल रहे हैं. देखना है कि डाक सेवक अब क्या हथकंडा अपनाते हैं, जिससे सरकार उनकी बातें मानने पर विवश होती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|