![]() |
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' के सेट पर हुआ हादसा, एक की मौत
जनता जनार्दन डेस्क ,
Aug 31, 2017, 14:11 pm IST
Keywords: Anushka Sharma Movie Pari Pari set अनुष्का शर्मा फिल्म परी सेट पर मौत हादसा एक की मौत
![]() बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम ने लाइटिंग डिपार्टमेंट को कुछ लाइट एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कहा था, उसी दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले शाहबे आलम ने बिजली की तार को नंगे हाथों से छू लिया, इससे उन्हें करंट लगा और नजदीकी अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश ने कहा कि यह घटना दुखद है. हमने अपने लाइट डिपार्टमेंट के एक अच्छे सदस्य को खो दिया. शाहबे आलम की जांच बचाने की पूरी कोशिश की गई थी. बता दें कि यह अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है. इसके पहले वह 'एनएच 10' और 'फिल्लौरी' फिल्म बना चुकी हैं. फिल्म परी में अनुष्का के भाई कर्णेश भी बतौर प्रड्यूसर काम कर रहे हैं. अनुष्का इस फिल्म में एक गंभीर किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|