![]() |
कार्यबल में 10 फीसदी की कटौती कर सकता है एसबीआईः एमडी रजनीश कुमार
जनता जनार्दन डेस्क ,
Mar 29, 2017, 18:55 pm IST
Keywords: SBI Rajnish Kumar SBI Managing Director SBI Jobs SBI workforce State Bank of India SBI job cut भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई कार्यबल में कटौती एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार
![]() एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि विलय के बाद नए कर्मचारियों की नियुक्ति में कमी आ सकती है और डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है. एसबीआई के प्रबंध निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, "समय के साथ कार्यबल में कमी आएगी. संभव है अगले दो वर्षों में हमारे कार्यबल में 10 फीसदी की कटौती हो." एसबीआई में इस समय करीब 207,000 कर्मचारी हैं तथा एक अप्रैल को छह संबद्ध बैंकों - बीकानेर एवं जयपुर स्टेट बैंक, मैसूर स्टेट बैंक, त्रावणकोर स्टेट बैंक, पटियाला स्टेट बैंक, हैदराबाद स्टेट बैंक और भारतीय महिला बैंक के विलय के बाद एसबीआई में करीब 70,000 कर्मचारी और बढ़ जाएंगे. रजनीश कुमार ने कहा, "विलय के बाद एसबीआई के कर्मचारियों की संख्या 2,77,000 हो जाएगी. यह संख्या मार्च, 2019 तक कम होकर 2,60,000 रह जाने की उम्मीद है. पहले विलय होने देते हैं और इससे पड़ने वाले फर्क को देखते हैं." उन्होंने कहा, "हमने स्व-सेवानिवृत्ति की पेशकश दी है. इसके अलावा स्वाभाविक छंटनी भी होगी और हर वर्ष हम नौकरी छोड़ने वालों, सेवानिवृत्त होने वालों या स्व-सेवानिवृत्ति लेने वालों की भरपाई नहीं करेंगे. डिजिटलीकरण के चलते भी कार्यबल में कटौती होगी. इन सबका संयुक्त रूप से असर पड़ेगा." रजनीश ने हालांकि कर्मचारियों की छंटाई का खंडन करते हुए कहा कि इसका तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा, "दो साल के अंदर यह सारे असर दिखाई देने लगेंगे. विलय के बाद परिणाम पर कार्यबल में कटौती निर्भर करेगी. एक ही जिम्मेदारी के पद पर एक से अधिक कर्मचारियों को हटाया जाएगा और हम फील्ड कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगे." उन्होंने कहा कि इस दौरान नए कर्मचारियों की नियुक्ति रुकेगी नहीं, हालांकि इसमें 50 फीसदी की कमी जरूर आएगी. हम हर साल करीब 5,000-6,000 रिक्तियां निकालेंगे. राजनीश ने कहा, "हम नई नियुक्तियों को रोकेंगे नहीं, क्योंकि इससे निचले स्तर पर अंतराल पैदा होता है. लेकिन हर रिक्ती को भरने की जरूरत नहीं होगी. अगर किसी एक वर्ष में 13,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं, तो हम एक वर्ष में 7,000-8,000 नई नियुक्तियां करेंगे." राजनीश ने हालांकि यह भी कहा कि एसबीआई अपनी शाखाओं का प्रसार जारी रखेगी और सहायक बैंकों की शाखाएं भी एसबीआई की शाखा श्रृंखला का हिस्सा बन जाएंगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|