![]() |
सेना का चीता हेलीकॉप्टर सुकना में क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत
जनता जनार्दन रक्षा संवाददाता ,
Nov 30, 2016, 17:27 pm IST
Keywords: Cheetah helicopter Indian Army Army helicopter crashed Sukna region 33 Corps Army Aviation Corps Indian Army choppers सुकना भारतीय सेना चीता हेलीकॉप्टर चीता हेलीकॉप्टर क्रैश
![]() हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ है. सुकना पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित है. सेना ने बताया कि इलाके का सर्वे करने के लिए दो हेलीकॉप्टर गए थे. वापसी के वक्त एक ने सुरक्षित लैंडिंग की, जबकि दूसरा क्रैश हो गया. क्रैश के पीछे मैकेनिकल खराबी हो सकती है, हालांकि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें, इससे पहले 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई. घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे . हालांकि, क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. इनमें से कईयों को कुछ चोट पहुंची थीं. इससे पहले तीन अक्टूबर को एयरफोर्स का ट्रेनर विमान जगुआर राजस्थान के पोखरण में क्रैश हो गया था. हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. जगुआर विमान पोखरण में ट्रेनिंग मिशन पर था. इसके बाद भारतीय वायुसेना की ओर से क्रैश के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए थे. हादसा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब हुआ हुआ था. हादसे के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|