![]() |
पार्टनर के साथ शॉपिंग करने से रिश्ता होता है मजबूत
जनता जनार्दन डेस्क ,
Jun 05, 2016, 13:01 pm IST
Keywords: Couple shopping Boyfriend Girlfriend Shopping Relationship Love How to Save Money on Groceries युगल खरीदारी प्रेमी प्रेमिका शॉपिंग रिश्ते प्यार कैसे पैसे पर किराने का सामान बचाने के लिए
![]() अगर आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही शॉपिंग करना पसंद है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है. पर इससे पहले कि आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शॉपिंग जाने की तैयारी करें, कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. 1. अगर आप अपने पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जा रही हैं तो सबसे पहले उन चीजों की लिस्ट बना लीजिए जो आपको खरीदनी हैं. ऐसा न हो कि आपकी कंफ्यूजन के चलते आपके पार्टनर को भी पसीना बहाना पड़े. 2. जिस तरह वह आपका ख्याल रखता है वैसे ही आपको भी उसका ख्याल रखने की जरूरत है. खरीदारी के दौरान आप उसके लिए भी कुछ जरूर खरीदें और फिर उसे सरप्राइज दें. यकीन मानिए आपका यह अंदाज उसे बहुत पसंद आएगा. 3. कपड़े लेने के दौरान अगर आप अपने पार्टनर से सलाह लेंगी तो इससे उसे अच्छा लगेगा. उसे लगेगा कि आपको उसकी पसंद-नापसंद का ख्याल है और आप उसे तवज्जो भी देती हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं है पर आप चाहें तो ऐसा कर सकती हैं. 4. अगर वह आपके साथ एकबार शॉपिंग पर चला गया है तो यह जरूरी नहीं कि आप हर बार उस पर दबाव बनाएं. साथ ही एकबार के लिए अगर वो आपका बिल भर दे रहा है तो इसका ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप हर बार उससे इसी तरह के व्यवहार की उम्मीद करें. 5. अक्सर लड़किया ढेर सारा सामान खरीद लेती हैं और सोचती हैं कि उनका पार्टनर तो ही, वह बैग्स उठा लेगा. पर यह सोच गलत है. अपना सामान खुद उठाइए. अगर आपका पार्टनर आपसे आग्रह करे तो ही उसे कुछ बैग दीजिए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|